23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : बाइक टक्कर में एक युवक की मौत एवं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल

सारवां थाना क्षेत्र की कुशमाहा पंचायत के बीचगढ़ा निवासी रामकिशन वर्मा की दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. उनके मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया है. घटना के बारे में बताया कि घोरपरास से पैदल अपने घर जाने के क्रम में अज्ञात वाहन ने घोरपरास स्कूल के समीप मुख्य सड़क पर धक्का मार दिया था.

देवघर : मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के लहरजोरी गांव के निकट मंगलवार को दो बाइक की आमने- सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. दुर्घटना में बाइक पर सवार दोनों युवकों के गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बारे में बताया कि बाइक के बीच हुई टक्कर के बाद घटनास्थल पर दर्जनों ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी, जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान करौं थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी सनातन मुर्मू (20 वर्ष ) के रूप में हुई है, जबकि मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के एकद्वारा गांव निवासी गुड्डू मंडल घटना में गंभीर रूप से घायल है. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया है. इधर पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है और वाहनों को थाना लाया. पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. इस बीच घटना के बारे में जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार सनातन मुर्मू संथाली जतरा देखकर अपने गांव लौट रहे थे. वहीं विपरीत दिशा से तेज रफ्तार बाइक से उसकी टक्कर हो गयी और गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना की सूचना मिलने पर पूर्व जिप सदस्य बलवीर राय समेत अन्य ग्रामीण भी अस्पताल पहुंचे. वहीं दूसरे युवक का इलाज चल रहा है.


वाहन के धक्के से घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत

सारवां थाना क्षेत्र की कुशमाहा पंचायत के बीचगढ़ा निवासी रामकिशन वर्मा की दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. उनके मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया है. घटना के बारे में बताया कि घोरपरास से पैदल अपने घर जाने के क्रम में अज्ञात वाहन ने घोरपरास स्कूल के समीप मुख्य सड़क पर धक्का मार दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायल अवस्था में आसपास के ग्रामीणों ने इलाज के लिए सीएचसी सारवां पहुंचाया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया. इलाज के दौरान वहीं उनकी मौत हो गयी. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार धक्का मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया था. इधर जानकारी मिलते ही टीम बादल के सदस्य सदर अस्पताल देवघर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर शव का पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पैतृक गांव बीचगढ़ा भेजने की व्यवस्था की. शव गांव पहुंचते ही मातम छा गया. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Also Read: देवघर नगर आयुक्त ने छठ पूजा से पहले व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया आदेश

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel