24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Crime: देवघर पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को रंगेहाथ किया गिरफ्तार, फर्जी लिंक भेजकर करते थे ठगी

Cyber Crime: देवघर पुलिस ने जंगल में बैठकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसा है. पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर साइबर ठगी करने वाले 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे.

Cyber Crime: देवघर पुलिस को एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना की विशेष टीम ने जसीडीह थाना क्षेत्र के रायडीह गांव के पास जंगल में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. ये आरोपी फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर आमलोगों को झांसे में लेते, फिर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

कैसे करते थे ठगी

बता दें कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के कमडीप्ता गांव निवासी राजकमल मरीक, देवीपुर थाना क्षेत्र के सूड़ियावांध गांव निवासी दो सगे भाई अमर कुमार दास और नीरज कुमार दास के रूप में की है. ये तीनों आरोपी खुद को क्रेडिट कार्ड अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि या फिर कस्टमर केयर अधिकारी बताकर लोगों को कॉल करते थे. फिर उन्हें केवाईसी अपडेट, पीएम किसान योजना या एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़ा हुआ फर्जी लिंक भेजकर ठगी करते थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अपराधियों ने स्वीकारा अपना जुर्म

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. अपराधियों ने बताया कि वे विभिन्न मोबाइल नंबरों से कस्टमर्स को कॉल करते थे. फिर उन्हें भ्रमित कर गोपनीय बैंकिंग जानकारी हासिल कर उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे. पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड जब्त किये हैं. जांच में पता चला कि बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ पहले से ही कई ऑनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला क्षेत्र में 1 जुलाई से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, नगर आयुक्त ने दिये ये निर्देश

न्यायिक हिरासत में भेजे गये आरोपी

पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल क्षेत्र में कुछ लोग फर्जी अधिकारी बनकर साइबर ठगी में लगे हुए हैं. इस सूचना पर विश्वास करते हुए एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गयी. जसीडीह थाना प्रभारी दीपक कुमार, साइबर थाना के इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, एसआई प्रफुल्ल कुमार मांझी और सशस्त्र बलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर ठगों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra 2025: आज भगवान का रथ तोड़ने आयेंगी मां लक्ष्मी, जानें क्या है इस अनूठी परंपरा के पीछे की मान्यता

Hul Diwas 2025: ब्रिटिश शासन और जमींदारों के अत्याचार के खिलाफ आदिवासियों के विद्रोह की कहानी है ‘हूल क्रांति’

झारखंड में 30 लाख लाभुकों को नहीं मिल पा रहा फ्री यात्रा का लाभ, जानिये क्या है वजह

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel