Deoghar Sub Registrar Death: देवघर, अमरनाथ पोद्दार-देवघर के सब रजिस्ट्रार मनोज कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. 47 वर्षीय मनोज कुमार को आज सुबह हार्ट अटैक आया. गंभीर हालत में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मनोज कुमार देवघर में स्थापना समाहर्ता के पद पर भी कार्यरत थे. इनका पूरा परिवार झारखंड की राजधानी रांची में रहता है. वैसे वे पलामू जिले के मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) के रहनेवाले थे.
रांची से परिजन पहुंचेंगे देवघर
घटना की सूचना मिलने पर देवघर जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. मनोज कुमार के परिजन रांची में रहते हैं. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. वे कुछ ही घंटे में देवघर पहुंचेंगे. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम होगा.
ये भी पढ़ें: 11 जुलाई से शुरू होगा श्रावणी मेला, DRM ने किया जसीडीह स्टेशन पर चल रही तैयारी का निरीक्षण
ब्लड प्रेशर की दवा खाने के बाद महसूस होने लगी बेचैनी
आज शनिवार की सुबह करीब 9 बजे मनोज कुमार ने नाश्ता करने के बाद ब्लड प्रेशर की दवाई खाई. कुछ देर बाद उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी. इसके बाद ड्राइवर नीरज को उन्होंने डॉक्टर के पास ले जाने को कहा. गाड़ी में बैठते ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. रास्ते में ही लंबी सांस लेने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. ड्राइवर पहले प्राइवेट अस्पताल लेकर गया, जहां उन्हें रेफर कर दिया गया और उसके बाद सदर अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक मंच पर दिखे मंत्री इरफान अंसारी और भाजपा नेता सीपी सिंह, जानिये क्या कहा
ये भी पढ़ें: देवघर में बेटी की शादी के लिए विज्ञापन देना पड़ा महंगा, साइबर अपराधियों ने ठग लिये 33 हजार रुपये
ये भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: रांची में 24 जून से भारी बारिश का अलर्ट, आज 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा