24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : डीइओ ने प्रोजेक्ट कन्या हाइस्कूल के पुराने जर्जर भवन को गिराने और चहारदीवारी का निर्माण कराने का दिया निर्देश

डीइओ सह डीपीओ विनोद कुमार ने पालोजोरी के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल के पंजियों की जांच की और स्कूल भवन का निरीक्षण किया.

प्रतिनिधि, पालोजोरी . शुक्रवार को डीइओ सह डीपीओ विनोद कुमार ने पालोजोरी के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल में पठन-पाठन के साथ-साथ स्कूल के पंजियों की जांच की. इसके बाद उन्होंने स्कूल के भवन आदि का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के पुराने जर्जर भवन को देख कर उन्होंने तत्काल इसे गिराने की बात कही. उन्होंने मौके पर ही विभागीय अभियंता से मोबाइल पर बात कर भवन को ध्वस्त की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. इसके अलावे स्कूल की चहारदिवारी भी शौचालय के पास कई हिस्सा गिर गया और कई जगह दीवार झुक गयी है, जिसे स्कूल प्रबंधन ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए बांस बल्ली के सहारे रोक रखा है. इसे देख डीइओ ने स्कूल के शिक्षकों को कहा कि यह काफी खतरनाक है. इसे जल्द से जल्द दुरूस्त कराया जाये.

वहीं कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों से बात कर उनका सहयोग लिया जा सकता है. वहीं कहा कि जरूरत पड़ने पर स्कूल ग्रांट से इसकी मरम्मत कराने के लिए एसएमसी की बैठक में इसका प्रस्ताव लिया जाये. उन्होंने कहा बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले है. डीइओ ने कहा कि वे अपने टेक्निकल विंग के अधिकारियों जेई व एई से इस संबंध में प्राप्त रिपोर्ट के आधार जर्जर भवन को गिराने की कार्रवाई होगी. वहीं स्कूल के बाउंड्रीवाल की मरम्मति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. यह भी कहा कि नये भवन के निर्माण के लिए भले ही फंड की बात आड़े आती हो पर जर्जर भवन का रहना बच्चों के लिए खतरनाक है. इसे तत्काल हटवाया जायेगा. जानकारी हो कि पिछले दिनों प्रखंड के बेनीडीह स्कूल के जर्जर भवन गिर गया था. हालांकि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ और एक बड़ी घटना टल गयी. बताया कि प्रखंड के क्षेत्र में दर्जनों ऐसे स्कूल भवन है जो काफी जर्जर हालत में है. इसे भी गिरा कर बच्चों को सुरक्षित करने की दिशा में विभाग पहल करे. ऐसा अभिभावकों व शिक्षको की मांग है. निरीक्षण के दौरान बीपीओ नारायण मंडल, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र मंडल, रुचि गुप्ता, मो अख्तर, लिपिक अनंत देव व अन्य कर्मी मौजूद थे.

हाइलाइट्स

॰जर्जर भवन को हटवाने के लिए विभागीय जेई को कार्रवाई का दिया आदेश ॰क्षेत्र के सभी जर्जर स्कूलों की सूची दो दिनों अंदर जिले को भेजने को कहा

॰जर्जर भवन की सूची उपलब्ध होते ही कार्रवाई की जायेगी

॰प्रोजेक्ट कन्या हाइस्कूल में चहारदीवारी की जगह बांस बल्ली देख इसे अविलंब दुरूस्त कराने का दिया आदेश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel