मधुपुर. एनजीटी की ओर से बालू उठाव पर रोक लगाये जाने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों से प्रत्येक दिन बेरोकटोक बालू का उठाव हो रहा है. जिससे सरकार को प्रत्येक माह लाखों राजस्व की हानि हो रही है. बताया जाता है कि बारिश के कारण एनजीटी द्वारा अगले 15 अक्तूबर तक बालू उठाव पर रोक है. इसके बाद भी पतरो नदी के साप्तर घाट, लोहढाजोर घाट, नवा पतरो घाट, मोहनपुर घाट, टंडेरी घाट, जमनी घाट आदि जगहों से प्रत्येक दिन सैकड़ों ट्रैक्टरों से बालू का उठाव हो रहा है. इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र से सटे पंदनिया, बरसतिया व चेतनारी घाट से भी बालू की तस्करी की जा रही है. बताया जाता है कि सुबह चार बजे से ही अवैध बालू उठाव करने वाले गिरोह के सदस्य थाना मोड़ समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर बाइक व मोबाइल लेकर पुलिस समेत अन्य पर निगरानी करते हैं. इस दौरान आराम से सुबह आठ बजे तक घाटों से बालू उठाव कर बाजार में पहुंचाया जाता है. बताते चले कि बाजार में भी दर्जनों जगह भवन निर्माण काम के अलावे नगर व प्रखंड क्षेत्र में विकास योजनाओं पर काम चल रहा है. जहां आराम से बालू पहुंच रहा है. हाइलाइर्ट्स : अवैध बालू के पासर गिरोह सदस्य सुबह से थाना मोड़ पर रहते हैं मुस्तैद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है