मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने शुक्रवार को पथलचपटी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में देवघर के जल संसाधन विभाग के प्रमुख व लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने पहले से चल रही योजनाओं की स्थिति, उनकी प्रगति में आने वाली चुनौतियों और उनके समयबद्ध निष्पादन के संबंध में जानकारी ली. इसके अतिरिक्त नयी योजनाओं के प्रस्तावों व उनके कार्यान्वयन की संभावनाओं पर भी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें, जिससे जनता को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके. साथ ही योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संसाधनों का इष्टतम उपयोग और आपसी समन्वय पर विशेष जोर दिया गया. बताया कि बैठक का उद्देश्य जल संसाधन विभाग के कार्यों को और अधिक सुदृढ़ करना तथा देवघर जिले में जल प्रबंधन और संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास को गति प्रदान करना है. हाइलाइर्ट्स: बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश मंत्री ने किया जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है