24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यह सुनिश्चित करें : अपर सचिव

देवीपुर : अपर सचिव ने प्लस टू उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण

देवीपुर. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर सचिव ने लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष आदि का अवलोकन किया. साथ ही छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए बेहतर माहौल निर्मित करने का शिक्षकों को निर्देश दिया. उन्होंने स्कूलों में शिक्षा गुणवत्तायुक्त हो, इसके लिए शिक्षकों को नियमित रूप से अध्यापन कार्य जारी रखने का निर्देश दिया. इस दौरान अपर सचिव श्रीवास्तव ने छात्रों की संख्या से अवगत हुए. वहीं, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार मंडल ने अपर सचिव को विद्यालय में कमरे की कमी की बात कही. वहीं, पीटी शिक्षक अभिषेक सिंह ने भी विद्यालय में जगह की कमी होने से बच्चों को होने वाली स्थिति से अवगत कराया. वहीं, देवघर डीएसई सह डीपीओ को विद्यालय की कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ विजय राजेश बारला, डीएससी मधुकर कुमार, जिला गोपनीय पदाधिकारी अमर प्रसाद, बीपीओ सुनील बरनवाल, बीपीआरओ विनोद कुमार दास समेत शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे. हाइलार्ट्स: देवीपुर : अपर सचिव ने प्लस टू उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel