मधुपुर. प्रखंड के पटवाबाद के निकट गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड के बीच धमना रेलवे गेट के पास बिजली का 11 हजार केबल को रेलवे लाइन से अंडर ग्राउंड कार्य करने को लेकर शहर में करीब साढ़े सात घंटे बिजली बाधित रही. इससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि रेल प्रशासन के आदेश के इंतजार में काफी दिनों से बिजली का 11 हजार केबल ओवर हेड पास किये जाने का कार्य रुका हुआ था. इससे विभाग को काफी परेशानी हो रही थी. पिछले दिनों रेल प्रशासन ने अंडर ग्राउंड केबल पास करने का आदेश दिया था. शनिवार को भारी बारिश के बाद भी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने करीब सात घंटे में केबल पास कर बिजली बहाल कर दिया. इस दौरान दोपहर बारह बजे से संध्या साढ़े सात तक बिजली बाधित रही. बिजली बहाल होते ही उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है