23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व कृषि मंत्री की अगुवाई में भाजपाइयों ने निकाली जन आक्रोश रैली

पालोजोारी : सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लॉक में दिया धरना

पालोजोरी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह के अगुवाई में जन आक्रोश रैली निकालकर ब्लॉक के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर रणधीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार में फैले भ्रष्टाचार, चरमराई कानून व्यवस्था, बदहाल बिजली-पानी की स्थिति और अवैध बालू-पत्थर-कोयला की खुली लूट तथा बढ़ती बेरोजगारी से जनता त्रस्त हो गयी है. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से लाभुकों का नाम हटाया जा रहा है. सरकार एक तरफ बिजली बिल माफी का प्रलोभन देती है और दूसरी तरफ रोज-रोज बिजली छापेमारी अभियान चलाकर लोगों पर बिजली चोरी का केस करा रही है. सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. ब्लॉक अंचल में कोई भी काम बिना पैसा का नहीं होता है. सरकार की जन विरोधी नीतियों पर भाजपा चुप नहीं बैठने वाली है. जल्द ही अगर मंईयां सम्मान के लाभुकों का नाम सूची में नहीं जुटा तो भाजपा और भी उग्र आंदोलन करेगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुकों का नाम जो हटाया गया है उसे अविलंब जोड़ा जाये. धरना प्रदर्शन के उपरांत रणधीर सिंह के अगुवाई में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम मांगपत्र सौंपा. मौके पर पंकज सिंह भदौरिया, प्रभाकर कुमार हालदार, कृष्णा गुप्ता, पिंटू हालदार, रवींद्र नाथ रूज, त्रिवेणी मंडल, संतोष साह, सुशील साधु, दिलीप कुमार रूज, पप्पू कुमार साह, झंटू महरा, रतन दास, आनंद गोपाल महतो, रोशन साह, पिंटू मोदी मौजूद थे. ————- पालोजोारी : सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लॉक में दिया धरना राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel