प्रभात खबर टोली, सोनारायठाढ़ी/देवघर : सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के दौंदिया पंचायत अंतर्गत बिराजपुर गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी, जहां दो नन्हे बच्चों की डोभा में डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में आठ वर्षीय राजेश कुमार और 10 वर्षीय अमित कुमार शामिल हैं. दोनों बच्चे शनिवार सुबह करीब 11 बजे गांव के डोभा में स्नान करने गये थे, जहां गहरे पानी में डूबने से उनकी जान चली गयी. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार, परिजनों ने जब बच्चों को घर में न पाया गया, तो उनकी खोज शुरू की. किसी ग्रामीण ने बताया कि दोनों बच्चे डोभा में स्नान करने गये थे. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को डोभा से बाहर निकाला. हालत गंभीर देख मुखिया की मदद से एंबुलेंस बुलवाया गया और बच्चों को सदर अस्पताल देवघर लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में दुर्भाग्य ने भी पीछा नहीं छोड़ा. देवघर-दुमका मुख्य पथ पर तीरनगर के समीप एंबुलेंस का चक्का पंचर हो गया. इसके बाद बच्चों के परिजनों ने मुखिया को सूचित किया तो मोहनपुर सीएचसी से दूसरा एंबुलेंस भेजवाया गया. करीब एक घंटे बाद दोपहर एब बजे बच्चों को देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने गांव में शोक की लहर है. बच्चों की मां, दादी और अन्य परिजन अस्पताल में दहाड़ मारकर रोने लगे. डॉक्टर ने मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेजा. किंतु बिना पोस्टमार्टम कराये परिजन दोनों बच्चों को लेकर घर चले गये. बाद में फिर सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी दोनों बच्चों को लेकर सदर अस्पताल आये और पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद दोनों बच्चों का शव उनलोगों के परिजनों को सौंप दिया गया.बच्चों की मौत के बाद गांव में पसरा गम
राजेश और अमित दोनों ही गरीब परिवार से थे. अमित उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुनकी में वर्ग तीसरा में पढ़ता था. अमित के पिता टिंकू दास बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं, जबकि राजेश का पिता डेगलाल दास भी गांव और आसपास के इलाके में मजदूरी करता है. गांव के लोग इस घटना को लेकर शोक में हैं और मृतक परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, विधायक देवेंद्र कुंवर, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, जिप सदस्य राजीव कुमार और मुखिया जयकांत यादव समेत अन्य ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सभी ने इस घटना को बहुत दुखद बताया. राज्य सरकार से मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद देने की मांग की गयी है.हाइलाइट्स
स्नान करने गये थे दो मासूम, डोभा में डूबने से गयी जानसोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के दौंदिया पंचायत के बिराजपुर गांव की घटना, गांव में शोक
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय नेताओं ने जतायी संवेदनाएंबुलेंस का पंचर होना, इलाज में देरी का कारण बना
मृतक बच्चों में राजेश कुमार च अमित कुमार हैं शामिलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है