मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना के तहत गड्ढा खोदो अभियान चलाया गया. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बागवानी के लिए 17 हजार गड्ढों की खुदाई की गयी. बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने मारगोमुंडा, महजोरी समेत अन्य पंचायत का दौरा करके गड्ढा खुदाई कार्य स्थल का जायजा लिया. वहीं, बीडीओ ने बताया कि डीडीसी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में बागवानी योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर गड्ढा खोदो अभियान चलाया गया. इसमें मुखिया, पंचायत व रोजगार सेवक, जेई, एई समेत लाभुक व मजदूरों को लगाया गया था. कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने और बंजर जमीन को सद उपयोग करने के उद्देश्य से बागवानी योजना पर अधिक जोर दिया गया है. मौके पर मुखिया तलोनी मुर्मू, सुधीर मंडल, बीपीओ राजाराम प्रसाद, प्रखंड समन्वयक कमल कोल, एई मुकेश कुमार, जेई आनंद मेहता बादशाह अली, अजीत कुमार समेत पंचायत व रोजगार सेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है