24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन नहीं हो पायी शुरू, मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ

जिले के स्वास्थ्य विभाग में दो सालों से अल्ट्रासाउंड मशीन लगाये जाने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं उपलब्ध डिजिटल एक्स-रे मशीन को इंस्टॉलेशन के बाद भी शुरू नहीं किया गया.

संवाददाता, देवघर . सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते दो सालों से अल्ट्रासाउंड मशीन लगाये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. लेकिन दो साल बाद भी न जिला प्रशासन किसी सीएसआर फंड से मशीन नहीं लगवा पायी हैं, और न ही स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से ही मशीन लगवा पायी है. वहीं राज्य मुख्यालय की ओर से सदर अस्पताल को उपलब्ध करायी गयी डिजिटल एक्स-रे मशीन को सदर अस्पताल एक्स-रे रूम में बीते 24 अप्रैल को इंस्टॉल करा दिया गया है.

बावजूद मशीन अबतक चालू नहीं हो सकी है. इस कारण आज भी मरीजों को इस मशीन से एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पायी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डिजिटल एक्स-रे पोर्टेबल मशीन का इंस्टॉलेशन तकनीशियन की ओर से कर दिया है. लेकिन इसके संचालन के लिए लाइसेंस की जरूरत है, जिसे मशीन को उपलब्ध कराने वाले कंपनी की ओर से ही देना है, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कंपनी को एआरबी नहीं बना कर दिया गया है, और न ही लाइसेंस विभाग को उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में आज भी डिजिटल एक्स-रे मशीन बैकार पड़ी है. इधर मरीजों को काफी परेशानी हो रही है और आज भी मरीजों को एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है, जिससे मरीजों को पांच से 1500 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

एक्स-रे मशीन लगाने वाले कंपनी को लाइसेंस उपलब्ध कराने को कहा गया है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन से अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था के लिए प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही अल्ट्रासाउंड भी लग जायेगा.

डाॅ जेके चौधरी, प्रभारी सिविल सर्जन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel