चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत डीएवी के मुख्य पथ पर कीचड़ जमा जोने से आवागमन में छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है. बतादें कि डीएवी जानेवाली सड़क पर कॉलोनी नाले का गंदा पानी बहता है. जिससे छात्र-छात्राओं को कीचड़युक्त गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. इससे बच्चों के जूते और ड्रेस भी गंदे हो जाते हैं. वहीं, गंदे पानी की वजह से छात्र-छात्राओं में संक्रमित बीमारी होने का खतरा भी काफी बढ़ गया है. इस संबंध में अभिभावक अमित मंडल, विकास राय, प्रदीप कुमार, राजेंद्र दास, विजय कुमार राय, अजय भोक्ता, अरविंद भोक्ता, मनोज रजक, विकास कुमार, सचिन महतो ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी बहने से बच्चों व आमलोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोगों ने कोलियरी प्रबंधन से जल्द नाला व सड़क मरम्मत कराने की मांग की है, जिससे छात्र-छात्राएं साफ सुथरे वातावरण में स्कूल आ जा सके. ———— डीएवी चितरा की सड़क पर बहता है गंदे नाले का पानी, अभिभावकों ने सड़क व नाला मरम्मत की मांग की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है