करौं. प्रखंड मुख्यालय स्थित जलमीनार से पिछले दिनों से गंदा पानी की आपूर्ति हो रही है. इसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण दिलीप सिंह, प्रभात बाऊरी, राजू सिंह ने बताया कि गंदा पानी के प्रयोग से माहमारी की आशंका है. बताया कि अचानक दो दिनों से नलों से मिट्टी का गंदा पानी निकल रहा है. इसके कारण वे लोग इसका नियमित इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है, लेकिन जिनके पास वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है वे लोग मजबूरी में इसी पानी का इस्तेमाल कर रहे है. लोगों ने अविलंब शुद्ध पानी की आपूर्ति की मांग स्थानीय प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है