23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : दिव्यांग जांच शिविर में 181 लोगों का हुई जांच, 68 फाइलेरिया मरीज भी पहुंचे

सदर अस्पताल परिसर में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 68 फाइलेरिया मरीज भी पहुंचे और दिव्यांगता जांच करायी. जल्द ही सभी को प्रमाण-पत्र दिया जायेगा.

संवाददाता, देवघर. सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 181 दिव्यांग लोगों में दिव्यांगता की जांच की गयी, जिसमें 68 फाइलेरिया मरीज शामिल थे, जिसका दिव्यांगता की जांच की गयी. इन सभी को प्रमाण-पत्र निर्गत किया जायेगा. इन सभी दिव्यांग लोगों की जांच डॉ अम्बरीष ठाकुर, डॉ पीके शर्मा, डाॅ राजीव रंजन राज और डॉ निवेदिता ने की, जिसमें हाथ-पैर से दिव्यांग 132 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 68 फाइलेरिया मरीज थे. इसमें देवघर शहरी क्षेत्र से 15, मोहनपुर से 12, देवीपुर से 15 और पालाजोरी से 18 और जसीडीह के आठ फाइलेरिया मरीज थे, जिसका डॉ अम्बरीष ठाकुर ने फाइलेरिया से प्रभावित अंगों की स्टेज की जांच कर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत करने को कहा. इसके अलावा आंख के लिए 19, कान के लिए 18 और मानसिक रूप से बीमार 12 लोगों की जांच की गयी. मौके पर जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव ने कहा कि फाइलेरिया के मरीजों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किया जा रहा है, जो भी व्यक्ति फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित हैं, वह जांच कर प्रमाण पत्र ले लें. वहीं सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने सभी फाइलेरिया मरीजों की जांच कर जल्द से जल्द प्रमाण-पत्र निर्गत करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel