प्रतिनिधि, जसीडीह : देवघर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित जिला कृषि कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को कृषि विभाग की ओर से जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिला कृषि पदाधिकारी यशराज, कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के वरीय वैज्ञानिक राजन ओझा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कृषकों को कृषि की नयी तकनीक की जानकारी दी. साथ ही वर्तमान खरीफ फसल धान, दलहन व तेलहन की अधिक पैदावार बढ़ाने के संबंधित जानकारी दी. बताया कि कृषक को इस वर्ष खरीफ मौसम में धान का बीज समय पर उपलब्ध करा दिया गया है. बीज का वितरण प्रखंड चेन पद्धति के माध्यम से किया जा रहा है. साथ ही पशुपालन विभाग व डेयरी विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया. कृषक समेकित कृषि प्रणाली अपनाने पर जोर दिया. जिला कृषि पदाधिकारी ने खरीफ में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही अनुदानित दर पर मिलने वाले कृषि यंत्रों की जानकारी दी. मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, बीएओ, बीटीएम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है