संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर मंगलवार को आइएमए देवघर शाखा की ओर से कुंडा स्थित होटल मिस्टिफ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आइएमए की ओर से 70 वर्ष से अधिक उम्र के चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ केएन झा, विशिष्ट अतिथि एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय तथा आमंत्रित सदस्य के रूप में निदेशक प्रमुख डॉ सीके शाही उपस्थित थे, जिन्होंने चिकित्सकों को सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में डॉ आरएन प्रसाद, डॉ श्रद्धा सिंह, डॉ सुधीर कुमार, डॉ पत्रलेख, डॉ विजय कुमार, डॉ रमन कुमार, डॉ सुधीर कुमार, डॉ एसएन झा, डॉ सुधीर प्रसाद, डॉ टीपी सिंह, डॉ एनपी दास, डॉ निर्मला सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ सपन विश्वास, डॉ रंजन पांडे, डॉ आरके चौरसिया सहित अन्य शामिल हैं. सम्मान समारोह के बाद गजल संध्या का भी आयोजन किया गया. मौके पर देवघर जिला आइएमए के अध्यक्ष डॉ धन्वंतरि तिवारी, सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी,आइएमए सचिव डॉ गौरी शंकर, जिला झासा के सचिव डॉ प्रभात रंजन, झासा के राज्य संयोजक डॉ शरद कुमार, डॉ अनिल बरनवाल, डॉ संजय कुमार, डॉ अविनाश कुमार, डॉ सुगंधा, डॉ चितरंजन कुमार पंकज, डॉ निशांत चौरसिया, डॉ प्रमोद कु शर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है