23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांग पूरी नहीं होने पर सहायक अध्यापक करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव

मधुपुर, मारगोमुंडा, देवीपुर व करौं के दर्जनों सहायक शिक्षक मधुपुर श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय परिसर से जमा हुए

मधुपुर. झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में शनिवार को मधुपुर, मारगोमुंडा, देवीपुर व करौं के दर्जनों सहायक शिक्षक मधुपुर श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय परिसर से जमा हुए. सहायक अध्यापकों ने समान कार्य के बदले समान वेतन समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर विद्यालय परिसर से रैली निकाली. रैली में शामिल शिक्षक संघ के पदाधिकारी मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, मारगोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष भीम कुमार यादव, देवीपुर प्रखंड अध्यक्ष मकसूद शेख, सतीश कुमार, शमशेर अंसारी आदि शिक्षक प्रदेश के मंत्री हफीजुल हसन के पथरचपटी आवास पहुंचे और पांच सूत्री मांग को लेकर मंत्री के अनुपस्थिति में उनके पुत्र अकदस हसन को सौंपा. शिक्षकों ने कहा कि झारखंड सरकार ने जो वादा किया है उसे अब तक पूरा नहीं किया. कहा कि 1700 सहायक शिक्षकों की सेवा जबरन समाप्त कर दिया गया. सरकार इस आदेश को शीघ्र निरस्त करें. मोर्चा से किये गये समझौता को लागू करें और शिक्षकों की सेवा अवधि 62 वर्ष करते हुए सेवा स्थायी करें. यदि सहायक अध्यापकों की मांग नहीं मानी गयी तो मानसून सत्र में विधानसभा में अपनी मांग को पूरा कराने का प्रयास करेंगे. यदि मांग पूरी नहीं हुई तो शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मोर्चा मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी. कहा कि यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक शिक्षकों की मांग पूरी नहीं हो जाती. मौके पर संजय कुमार दुबे, विनोद तिवारी, ऋषिकेस पाठक, सुमन कुमार, निरंजन कुमार, सुशील कुमार पांडेय, बेलाल अहमद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel