मधुपुर. आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष के द्वितीय तिथि को निकालने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुक्रवार को शहर के भगत सिंह चौक स्थित राम मंदिर ठाकुरबाड़ी प्रांगण से धूमधाम के साथ निकला गया. रथ पर भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ विराजमान थे. रिमझिम वर्षा के बीच दर्जनों श्रद्धालुओं ने रथ को रस्सी से खींचा. यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया. यात्रा श्रीराम मंदिर ठाकुरबाड़ी से काली मंडा रोड, गांधी चौक, हटिया रोड, सीताराम डालमिया रोड, भगत सिंह चौक होते हुए पुन: राम मंदिर प्रांगण में पहुंचा. रथ को फूलों से सजाया गया था. इस दौरान जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा से भगवान का स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर प्रसाद भी ग्रहण किया. रथ यात्रा में मंदिर के मुख्य पुजारी शशि भूषण पाठक व सोनू पाठक प्रतिमा के साथ उपस्थित रहे. मौके पर संजय डालमिया, पुरुषोत्तम बथवाल, विनोद लच्छीरामका, सुनीता जयसवाल, प्रेमा गुप्ता, विक्की भारद्वाज, अनिल टिबडेवाल, रवि अग्रवाल, मालती सिन्हा, प्रियंका मोंटी, यश डालमिया, ऋषभ भारद्वाज, विवेक बथवाल, सोनू गुप्ता, अमिताभ गुप्ता, अशोक गोंड, सुदामा यादव, उमंग डालमिया, सत्यम गुप्ता, विशाल जयसवाल, रामु बथवाल, सुमित यादव समेत दर्जनों श्रद्धालु यात्रा में शामिल थे. हाइलाइर्ट्स: मधुपुर में रिमझिम बारिश के बीच दर्जनों श्रद्धालुओं ने रथ को रस्सी से खींचा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है