मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सचिव डॉ इमरान अंसारी को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न उपाधि व गोल्ड मेडल से सम्मानित होने पर कॉलेज के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने उन्हें शुभकामना व बधाई दी. मौके पर शिक्षकों ने बताया कि उनके इस उपलब्धि से कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. वहीं, डॉ अंसारी ने कहा कि राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सदस्यों के सहयोगात्मक कार्यों के फलस्वरूप ही हम सफलता की ओर अग्रसर हैं. बताते चले कि एसोसिएशन फॉर इकोनॉमिक ग्रोथ इंडो बाली इंडोनेशिया द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों व सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा रत्न उपाधि व गोल्ड मेडल से 29 जून को इंटरनेशनल सेमिनार ऑन इंडो बाली अचीभर समिट 2025 में सम्मानित किया गया था. यह सम्मान इन्हें शिक्षा के क्षेत्र व सामाजिक कार्य में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रदान किया गया है. हाइलार्ट्स : इंडोनेशिया में राहत काॅलेज ऑफ एजुकेशन के सचिव डॉ इमरान अंसारी हुए सम्मानित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है