संवाददाता, देवघर : पूर्व रेलवे के अंतर्गत आसनसोल डिवीजन के डीआरएम चेतना नंद सिंह ने रविवार को देवघर स्टेशन और निर्माणाधीन वाशिंग पिट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देवघर स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्माणाधीन वाशिंग पिट को अगस्त माह तक चालू करने के निर्देश दिये, ताकि देवघर स्टेशन से संचालित ट्रेनों में पानी का भराव हो सके. इसके अलावा देवघर स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द पूरा करने को कहा तथा प्लेटफाॅर्म पर टाइल्स लगाने को कहा. साथ ही यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर स्टेशन व परिसर में साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, बिजली, स्टेशन पर संचालित कैंटिन व यात्रियों को बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण किया. श्रावणी मेले की शुरू की गयी तैयारी डीआरएम ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गयी है, पिछले साल के अनुभव के आधार पर यात्रियों की सुविधा को और बेहतर कार्य किया जायेगा. देवघर, जसीडीह, बैद्यनाथधाम स्टेशन पर यात्रियों को अपनी सुविधा को बढ़ाने की आवश्यकता हो, तो खुद संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगस्त माह में वाशिंग पीट की शुरुआत हो जायेगी. इसके बाद जसीडीह व देवघर से खुलने वाली ट्रेनों को देवघर से साफ- सफाई ओर पानी भराई के बाद देवघर स्टेशन से खोला जायेगा. देवघर-भागलपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को किया जा सकता है नियमित डीआरएम ने कहा कि देवघर से बसों की सेवा बंद होने के बाद देवघर-गोड्डा और देवघर- भागलपुर के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. बताया जा रहा है कि देवघर- भागलपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन में काफी भीड़ चल रही है. साथ ही यात्रियों की मांग भी है इस ट्रेन का परिचालन होता रहे. ऐसे में बस सेवा सामान्य होने के बाद भी इसी प्रकार ट्रेन में भीड़ देखी गयी, तो इस स्पेशल ट्रेन को नियमित किया जा सकता है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके. मौके पर सीनियर डीओएम राजेश कुमार, सीनियर डीसीएम मार्सल डी सिल्वा, सीनियन डीएन टू बंदना सिंह, सीनियर डीएसटी विकाश कुमार चतुर्वेदी, आरपीएफ कमांडेंट राहुल कुमार, स्टेशन प्रबंधक विभूति कुमार, अमित कुमार समेत अन्य रेल कर्मी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है