चितरा. जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार ने सोमवार को क्षेत्र के जीएन सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय कुकराहा का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया और आवश्यक जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने विद्यालय के चहारदीवारी निर्माण व अतिरिक्त कमरा निर्माण करने की भी बात कही. साथ ही उन्होंने अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप पल्स टू उच्च विद्यालय कुकराहा का चयन हुआ है. इस बाबत डीएससी निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. कहा कि मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के लिए मानक के अनुरूप विकसित एवं संबंधित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करना है. इसके लिए डीएससी देवघर की ओर से निरीक्षण किया गया और जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपेंगे. मौके पर मुखिया महादेव सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, शिक्षक अमित कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है