23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से मनाया गया दुबे बाबा का वार्षिक उत्सव

मधुपुर के पिपरसोल स्थित दुबे बाबा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पिपरसोल स्थित दुबे बाबा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को दुबे बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. पूजा को लेकर आसपास के गांवों का माहौल भक्तिमय बना रहा. अहले सुबह से ही जय बाबा दुबे से गुंजायमान रहा. पूजा अर्चना के लिए देर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही. लोग दंड देते हुए बाबा को नमन किया. पूजा के बाद खीर का महाप्रसाद बाबा को भोग लगाया गया व ब्राह्मण भोजन कराया गया. दुबे बाबा के वार्षिकोत्सव को लेकर ग्रामीणों ने दूध दान किया. इस अवसर पर मेला का आयोजन किया गया. मंदिर के प्रांगण में दर्जनों अस्थाई दुकानें सजी थी. ऐसी मान्यता है कि बाबा के दरबार में हाजरी लगाने वाले भक्तों की मन्नत पूरी होती है. पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष प्रमोद राय, सचिव उमेश यादव, कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार भगत, पुरोहित गंगाधर पाण्डेय, राजू राउत, गौरी भगत, संतोष राउत, सुबल यादव, सुभाष यादव, विशाल यादव, चंदू राय, पवन राय, राजेश राय, कौशल, सुदीप आदि लगे रहे. वहीं, संध्या पर बाबा दुबे मंदिर के परिसर में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें भजन गायक ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. हाइलाइर्ट्स: बाबा दुबे मंदिर के परिसर में भक्ति जागरण का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel