सारवां. प्रखंड क्षेत्र में विगत दो सप्ताह से हो रही भारी बारिश के कारण नदियों व तालाबों का जलस्तर काफी बढ़ गयी है. इस दौरान ब्लॉक अवस्थित सारवां सीएचसी में के मुख्य गेट व एंबुलेंस गैरेज में जलजमाव के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.दरअसल, सारवां व सोनारायठाढ़ी के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में तेज बारिश के कारण अस्पताल के एंबुलेंस रखने वाले गै राज में घुटने भर पानी जमा हो गया. वहीं, अस्पताल के मुख्य गेट पर भी जलजमाव से लोगों को घुटने भर पानी से होकर आवागमन करना पड़ता है. सूत्रों की माने तो अस्पताल के निर्माण के वक्त इसे सड़क से काफी नीचे बना दिये जाने से दिया गया था. वहीं, तीन फीट ऊंचा सड़क बनाने से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी. ऐसे में मरीजों को परेशानी हो रही है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी के सिन्हा ने बताया कि अस्पताल सड़क से काफी नीचे रहने व तीनों तरफ जमीन ऊंचा रहने के कारण व पानी की निकासी नहीं होने से अक्सर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. वहीं, किसान दीनदयाल वर्मा, विकास रावानी, प्रणव सिंह, मुन्ना सिंह, सिकंदर राणा, सुरेश यादव, विनोद वर्मा, श्रीकांत सिंह, सिकंदर सिंह, इब्राहिम अंसारी, जयदेव रावत आदि ने बताया कि कई सालों के बाद ऐसी वर्षा देखने को मिली है. लगातार बारिश होने से हम लोगों में खुशी का आलम है. प्राय: खेतों में धनरोपनी हो चुकी है. भारी बारिश से हमलोगों के निचले हिस्से के खेतों में लगातार पानी का बहाव होने से धान की फसल के गलने की संभावना हो गयी है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव ने कहा प्रखंड क्षेत्र में 80 से 85 फीसदी धनरोपनी का कार्य पूरा हो चुका है. बारिश से अभी फसलों की कोई क्षति नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है