चितरा. चितरा-बस्ती-पालोजोरी पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पानी में पूरी तरह डूब जाने से लोग जान हथेली पर रखकर आवागमन करने को विवश हैं. इससे कभी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. गत बुधवार को हुई बारिश के बाद कुछ लोग बोलेरो से गुजर रहे थे. इसी दौरान जलजमाव वाली सड़क में बोलेरो डूब गयी. बतादें कि कम पानी में ही उक्त बोलेरो खराब हो गयी और उसमें सवार लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले. पानी बढ़ने पर बोलोरो पानी डूबने लगी, इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से ट्रैक्टर के माध्यम से गाड़ी को बाहर निकाला गया. वहीं दूसरी ओर लगभग एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी जलजमाव थोड़ा कम हुआ है, लेकिन अभी भी उक्त सड़क आवागमन करने लायक नहीं है. चितरा कोलियरी के बगल स्थित खून, मुर्गाबनी, लाछुवाहिर, बांझिकेन समेत अन्य गांवों के बच्चे चितरा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल समेत अन्य स्कूल ओबी डंप होकर स्कूल पठन-पाठन करने आते हैं. जो काफी जोखिम भरा रास्ता है. प्रतिदिन जान हथेली पर रख कर छात्र, अभिभावक व कोयला कर्मी ओबी डंप होकर आने जाने को विवश हैं. वहीं दूसरी ओर बताया जाता है कि उक्त जल जमाव को निकालने के लिए कोलियरी प्रबंधन के द्वारा चार पंपों के माध्यम से जल निकासी किया जा रहा है. लेकिन पानी कम होने में अभी और समय लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है