24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णाहुति के साथ श्रीश्री 1008 महारुद्र महायज्ञ संपन्न

चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण में श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ आयोजित

चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण में श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया. इसमें पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, कोलियरी जीएम के आनंद सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. वहीं, समिति के संरक्षक सह पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि चितरा कोलियरी, चितरा गांव और आसपास गांव के समर्पण और विश्वास के कारण पिछले 44 वर्षों से लगातार चितरा कोलियरी दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण में यज्ञ का आयोजन भक्तिमय माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है. कहा कि यहां कलश यात्रा से पूर्णाहुति तक लाखों लोगों का समागम होता है, जिसमें दूर-दूर गांव से महिला पुरुष निर्भीक होकर चितरा दिन रात यज्ञ में शामिल होने आते हैं. भक्तों के अपार उत्साह और श्रद्धा के कारण ही पिछले 44 वर्षों से कभी हां कभी ना के बीच हर वर्ष होली के बाद युवा यज्ञ के लिए तैयार हो जाते हैं. लोगों के भक्ति और सालभर से चितरा यज्ञ का इंतजार को देखते हुए हर वर्ष यज्ञ हो रहा है. मेले क्षेत्र में बहुउद्देशीय सामान, मनोरंजन के साधनों से यज्ञ के साथ गृहस्थी के वस्तुओं का एक बड़ा बाजार बनता जा रहा है. यहां पर नौ दिनों में करोड़ों का कारोबार कर सैकड़ों परिवार अपना रोजगार करते हैं. वहीं, यज्ञ समिति ट्रस्ट के सचिव युवा नेता प्रशांत शेखर ने कहा कि बुजुर्गों के मार्गदर्शन और युवाओं के दिन-रात की मेहनत का ही फल है कि यज्ञ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. जबकि अध्यक्ष विवेकानारायण देव ने कहा कि बाबा दुखिया की कृपा से नौ दिवसीय यज्ञ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. मौके पर सत्यनारायण राय, अरुण पांडेय, गुड्डू चौधरी, राजेश राय, राम मोहन चौधरी, युगल राय, राज कमल भोक्ता, राम मोहन चौधरी, युगल किशोर राय, राजेश राय, अरुण पांडेय आदि मौजूद थे. ————– पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, कोलियरी जीएम समेत अन्य ने लिया भाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel