चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत बगदाहा के वृंदावनी चौक स्थित सिदो-कान्हू प्रतिमा पर हूल दिवस पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया. इस दौरान दुमका सांसद नलिन सोरेन, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, झामुमो नेता परिमल सिंह ने हूल नायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. वहीं, सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि हूल क्रांति अंग्रेजों के खिलाफ पहला सशस्त्र जनविद्रोह था. सोरेन ने कहा कि सिदो-कान्हू, चांद-भैरव व फूलो झानो जैसे वीरों ने अपने बलिदान देकर झारखंड को बचाया है. कहा कि खासकर झारखंड वासियों व युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. साथ ही आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू व झामुमो नेता परिमल सिंह ने कहा कि हूल क्रांति से हम सभी को सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा सिदो-कान्हू और चांद-भैरव जैसे योद्धा हमारे आदर्श हैं. साथ ही उन्होंने गुरु जी के स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान पारंपरिक नटुवा नृत्य के साथ लोगों ने बगदाहा से मानपुर स्थित स्मारक स्थल तक पदयात्रा की. यहीं से 3 जनवरी 1856 को कान्हू मुर्मू को अंग्रेजी सेना ने गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें अन्य अंग्रेजों ने फांसी दे दी गयी थी. स्मारक स्थल पर विधिपूर्वक पूजन कर बलिदानियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, झामुमो नेता परिमल सिंह, प्रमुख उषा किरण मरांडी, विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह, जिप सदस्य मिसिर हांसदा, मुखिया गोलक बिहारी यादव, पूर्व मुखिया देवेंद्र मुर्मू, सुरेश यादव, झामुमो नेता अब्दुल रहीम, इश्तियाक मिर्जा, युधिष्ठिर प्रसाद यादव, दिलीप मरांडी, सुबेश मुर्मू, जयप्रकाश यादव ने भी वीर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. वहीं, रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य मेला का भी आयोजन किया. इसके अलावा नटुवा नृत्य का भी रंगारंग आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को खूब आनंद लाया. कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी रही. हाइलार्ट्स: हूल दिवस पर बगदाहा में दुमका सांसद ने किया माल्यार्पण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है