चितरा. इसीएल के एसपी माइंस क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गयी, जिसमें जिक्र किया गया कि रविवार 27 जुलाई को चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन का कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा. साथ ही जिक्र किया है कि यह निर्णय प्रबंधन की ओर से पूर्व सूचना के आधार पर लिया गया है. वहीं, दूसरी ओर लोगों की आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए माइंस पंपिंग, अस्पताल, एंबुलेंस सेवाएं, पानी-बिजली की आपूर्ति व सुरक्षा विभाग जैसे अति आवश्यक सेवाएं पूर्व की तरह चालू रहेगी. साथ ही महाप्रबंधक कार्यालय एवं क्षेत्रीय ऑफिस भी पूर्णतः बंद रहेंगे. कंपनी द्वारा जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि खदान प्रबंधक व वैधानिक कर्मचारी का तैनाती नियमानुसार सुनिश्चित किया जायेगा. कोई आपात स्थिति पैदा न हो. साथ ही कहा गया कि इस सूचना की प्रतिलिपि कोलियरी के अधिकारियों, खदान प्रबंधक, सभी विभागाध्यक्ष, सुरक्षा प्रभारी, सीआइएसएफ, हाजिरी लिपिक तथा अन्य संबंधित विभागों को भेज दी गयी है, जिससे समन्वय सुनिश्चित किया जा सके. यह निर्णय किस कारण से लिया गया है. इसका स्पष्ट उल्लेख नोटिस में नहीं किया गया है. स्थानीय लोगों व कर्मियों से कंपनी के निर्देशों का पालन करें व अफवाहों से बचने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है