24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : तीन सूत्री मांगों को लेकर यात्री एकता मंच का प्रदर्शन, स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को यात्री एकता मंच के बैनर तले ग्रामीणों ने जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो जोरदार आंदोलन होगा.

प्रतिनिधि, मोहनपुर . मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को यात्री एकता मंच के बैनर तले एक बार फिर जनहित की आवाज़ बुलंद हुई. जिला परिषद सदस्य सह भाकपा माले नेत्री गीता मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर मोहनपुर रेलवे स्टेशन तक आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. आंदोलन चौपा मोड़ चौक से जुलूस के रूप में शुरू हुआ और नारेबाजी करते हुए मोहनपुर रेलवे जंक्शन तक पहुंचा. जंक्शन परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गीता मंडल ने कहा कि मोहनपुर स्टेशन को शुरू हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन आज भी यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. उन्होंने कहा कि स्टेशन तक की सड़क आज भी कच्ची और कीचड़ से भरी होती है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. जिला परिषद सदस्य ने कहा कि सांसद डॉ निशिकांत दुबे और रेलवे के डीआरएम को पहले ही ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें सड़क के पक्कीकरण, दुमका इंटरसिटी व रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का मोहनपुर स्टेशन पर ठहराव और देवघर-दुमका रोड किनारे स्थित राइस मिलों से उड़ने वाली राख को रोकने की मांग की गयी थी. वहीं मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत प्रधान ने कहा कि यह पूरी तरह जनहित से जुड़ा मुद्दा है. इस मांग को लेकर सांसद और रेलवे अधिकारियों से पुनः मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि स्टेशन तक की बेहतर पहुंच और ट्रेनों के ठहराव में स्थानीय जनता का हक है. मंच के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जायेगा. इसके बाद प्रदर्शन के अंत में स्टेशन प्रबंधक सचिन भारती को तीन सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर माले नेता जयदेव सिंह, कृष्णा यादव, मनोज यादव, नरेश प्रसाद यादव, संतोष यादव, महावीर यादव, रोहित तुरी, गौतम तुरी, शंकर यादव, रणधीर यादव, सुमन यादव समेत बड़ी संख्या में आंदोलनकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel