23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : काम के दौरान करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, एक घंटे तक सड़क जाम

श्रावणी मेला क्षेत्र में काम के दौरान एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गयी्. घटना के लोगों ने एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया.

वरीय संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला क्षेत्र में काम के दौरान एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री को करंट लग गया. उसे आनन-फानन में कुंडा के एक प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर किया गया. एम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, मृतक बिजली मिस्त्री का नाम संजय राउत (40 वर्ष) है, जो रिखिया थाना क्षेत्र के मलहरा का रहने वाला था. डॉक्टर द्वारा संजय को मृत घोषित करने के बाद पहले परिजन सहित आक्रोशित ग्रामीण मृतक का शव लेकर दोपहर बाद करीब 5:15 बजे घेराव करने बिजली ऑफिस पहुंचे. मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वहां से किसी तरह उनलोगों को समझाकर हटाया गया. इसके बाद आक्रोशित लोग शव लेकर बैजनाथपुर चले गये और वहां पेट्रोल पंप के समीप देवघर-दुमका मुख्य पथ को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान बीच सड़क पर आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शित किया. बाद में समाजसेवी सुनील खवाड़े द्वारा बिजली विभाग के अभियंताओं से वार्ता कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया गया. जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. परिजनों के मुताबिक, मेला क्षेत्र में रांगा मोड़, भुरभुरा इलाके में बिजली खराब होने पर चार लोग काम करने पहुंचे. इसे पोल पर चढ़ाया गया, बाकी तीनों नीचे थे. पोल पर चढ़कर संजय बिजली मरम्मत कर ही रहा था. उसी बीच अचानक कनेक्शन दे दिया, जिससे करंट का झटका लगा और नीचे गिर पड़ा. यह देख बाकी सभी खिसक गये. बाद में उस तरफ से जा रहे एक टोटो वाले ने परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद परिजन उसे कुंडा इलाके के प्राइवेट क्लिनिक में ले गये. मामले की सूचना पाकर जाम स्थल पर पुलिस भी पहुंची थी. सड़क जाम हटने के बाद पुलिस मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने ले गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हाइलाइट्स -प्राइवेट बिजली मिस्त्री पोल पर चढ़कर कर रहा था का, तभी अचानक लाइन आने से लगा करंट -पहले मृतक का शव ले जाकर आक्रोशित लोगों ने बिजली ऑफिस घेराव का किया प्रयास -बाद में बैजनाथपुर पेट्रोल पंप के पास देवघर-दुमका पथ को एक घंटे तक किया जाम टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel