संवाददाता, देवघर : भारतीय जनता पार्टी देशभर में आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को देवघर में भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी की अध्यक्षता में संगोष्ठी व प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री भानुप्रताप शाही ने कहा कि 25 जून 1975 को भारतीय लोकतंत्र का काला दिन है. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता बचाने के लिए देश पर आपातकाल थोपा व लाखों लोगों को जेल में डाला. आपातकाल लोकतंत्र का सबसे अंधकारमय दौर था. आपातकाल के दौरान अभिव्यक्ति की आजादी और प्रेस की स्वतंत्रता को कुचल दिया गया. नागरिक अधिकारों पर प्रहार किया गया. इससे आम जनता भय और दहशत में जीने को मजबूर हुई है. सभी लोकतांत्रिक परंपराओं का हनन करते हुए जयप्रकाश नारायण, लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी समेत विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार की मानसिकता हमेशा देश के खिलाफ रही है. युवाओं को भारतीय इतिहास की सही जानकारी देना जरूरी है. पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने धारा 370 और 35A को खत्म कर ऐतिहासिक कदम उठाया है. इस दौरान नारायण टिबड़ेवाल, योगीराज पुरोहितवार, गौरीशंकर शर्मा व विपिन देव को सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व मंत्री राज पलिवार, पूर्व विधायक नारायण दास, संजीव जजवाड़े, रीता चौरसिया, विशाखा सिंह, दिलीप सिंह, दिवाकर गुप्ता, नवल राय, राजीव रंजन सिंह, प्रज्ञा झा, विजया सिंह, सचिन सुल्तानियां, अमृत मिश्रा, विनय चंद्रवंशी, सुलोचना देवी सहित सभी मंडल अध्यक्ष थे.
हाइलाइट्स
आपातकाल की 50वीं बरसी पर भाजपा की संगोष्ठी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है