23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व योग दिवस पर देवघर एम्स में 30 बेड के इमरजेंसी ब्लॉक का होगा उदघाटन

विश्व योग दिवस पर देवघर एम्स में 30 बेड के इमरजेंसी ब्लॉक का होगा उदघाटन

संताल परनगा में पहली बार ब्रेन हेमरेज व हृदयगति से पीड़ित मरीजों का होगा इलाज

अमरनाथ पोद्दार, देवघर :

21 जून को विश्व योग दिवस पर देवघर एम्स में इमरजेंसी सेवा शुरू हो जायेगी. मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे एम्स में 30 बेड के इमरजेंसी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. इमरजेंसी सेवा के लिए सारे क्रिटिकल इक्विपमेंट इंस्टॉल कर दिये गये हैं. 30 बेड में 20 वेंटिलेटर की सुविधा है. सभी 30 बेड को अत्याधुनिक जीवन रक्षक इक्विपमेंट से कनेक्ट किया गया है. इसमें ऑक्सीजन हर्ट मॉनिटर, डिफिब्रिलेटर सहित कई इक्विपमेंट इंस्टॉल किये गये हैं. इससे गंभीर रूप से बीमार व घायल रोगियों की जान बचाने में मदद मिलेगी. देवघर एम्स के निदेशक डॉ साैरभ वार्ष्णेय ने बताया कि देवघर एम्स के इमरजेंसी सेवा की शुरुआत में छाती में दर्द, पेट में तेज दर्द, खांसी और खून की उल्टी, गंभीर, जलन, गहरे घाव, सांस लेने में कठिनाई, सांस फूलना, अचानक चक्कर आना, चेहरे, हाथ या पैर में अचानक सुन्नापन, अचानक गंभीर सिरदर्द, तेज बुखार आदि रोगियों की भर्ती व इलाज शुरू हो जायेगा. धीरे-धीरे सेवाएं बढ़ती जायेंगी.

अगले तीन महीने में ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का इलाज

निदेशक डॉ सौरभ ने बताया कि अगले तीन महीने में इमरजेंसी अस्पताल में ट्राॅमा सेंटर की सुविधा शुरू हो जायेगी. ट्रॉमा सेंटर में एक्सीडेंट, सिर की गंभीर चोट, रीढ़ की हड्डी की चोट, छाती में चोटी, गंभीर घायल का इलाज के साथ-साथ एक्सीडेंट के अनुसार ऑपरेशन. ऑपरेशन में अधिक रक्त की जरूरत पड़ती है. वर्तमान में देवघर एम्स में ट्रॉमा सेंटर के अनुसार ब्लड बैंक तैयार नहीं हो पाया है. ब्लड बैंक पूरी तरह से तीन महीने के अंदर तैयार हो जायेगा व अगले तीन महीने में ट्रॉमा के मरीजों का भी इलाज शुरू हो जायेगा.

छह महीने के अंदर ब्रेन हेमरेज व हर्ट अटैक वाले मरीज भी भर्ती होंगे

देवघर एम्स में इमरजेंसी अस्पताल में कैथ लैब तैयार करने का काम अंतिम चरण पर है. कैथ लैब तैयार होने के बाद गंभीर रोगियों का ऑपरेशन शुरू होगा. निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि कैथ लैब की सुविधा अगले चार से छह महीने में शुरू हो जायेगी, जिसके बाद ब्रेन हेमरेज, हृदय गति वाले रोगियों की भर्ती होगी. रोगियों की स्थिति के अनुसार ब्रेन हेमरेज वाले मरीजों का ऑपरेशन व हृदयगति से पीड़ित मरीजों का स्टेन लगाने की सेवा भी चालू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel