सारठ बाजार . मुहर्रम त्योहार को लेकर गुरुवार को सारठ थाना परिसर में शांति समिति सदस्यों की बैठक थाना प्रभारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में हुई. थाना प्रभारी ने शांति समिति के सदस्यों से मुहर्रम में निकलने वाली जुलूस को लेकर को लेकर विचार विमर्श करते हुए विस्तृत जानकारी ली. थाना प्रभारी ने लोगों से शांति व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की. कहा कि अफवाह पर ध्यान न नही दे किसी प्रकार की सूचना मिले तो पुलिस को सूचना दे . जुलूस में डीजे पूर्णतः बंद रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. पुलिस असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखेगी. वहीं सोशल मीडिया के अफवाहों से बचते हुए किसी भी अप्रिय या असामाजिक घटना या पोस्ट की जानकारी पुलिस को देने की बात कही. मौके पर सांसद प्रतिनिधि इश्तियाक मिर्जा, पूर्व मुखिया अनिल राव, अब्दुल मियां, बालकिशोर राय, समीउद्दीन मिर्जा, विजय यादव, शालिग्राम मंडल, जयराम पोद्दार, मो इकराम शेख , कादिर अंसारी, सिकंदर अंसारी, मुस्ताक , सुभानी मियां, सुलेमान मियां, मौसिम अंसारी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है