संवाददाता, देवघर : विकास भवन में नीति आयोग से संचालित आकांक्षा हाट सहित संपूर्णता अभियान सह सम्मान समारोह का शुभारंभ सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने किया. हाट में कुल 13 विभागों व महिला समूह द्वारा स्टॉल लगाये गये. स्टॉल में समूहों द्वारा तैयार हस्तनिर्मित वस्त्र, बांस-जूट उत्पाद, मिट्टी की कलाकृतियां, चूड़ियां, बाड़ी उत्पाद, वॉल हैंगिंग, ऑर्गेनिक सब्जी, हाइब्रिड पौधे, जलकुंभी के उत्पाद, स्कूली बच्चों द्वारा वैज्ञानिक तरीके से तैयार कई प्रोडक्ट आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी. साथ ही स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने स्टॉल का निरीक्षण करते हुए कहा कि उत्पादों को बढ़ावा देने, महिला स्वयं सहायता समूहों को मंच प्रदान करने और आत्मनिर्भरता की दिशा में उन्हें मजबूती देने के उद्देश्य से आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया है. महिला समूह व स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के साथ-साथ बेहतर मार्केट लिंकेज उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रही है. इस उद्देश्य को लेकर दीर्घकालीन कार्ययोजना तैयार की जा रही है, ताकि स्थानीय उत्पादों को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के बाजार तक पहुंचाया जा सके. इस दौरान डीडीसी पीयूष सिन्हा ने कई महिलाओं से संवाद भी किया. आकांक्षी प्रखंड के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला समूह व पेंटिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को डीसी ने सम्मानित किया. इस मौके पर एसडीओ रवि कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, जला पंचायतीराज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है