चितरा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरा में कार्यरत सहायक अध्यापिका को सेवानिवृत्ति पर सोमवार को विदाई दी गयी. मौके पर विद्यालय परिसर में शिक्षकों ने अंग वस्त्र व उपहार भेंट किया. वहीं, चित्रा कुमारी ने कहा कि 21 वर्षों तक विद्यार्थियों के भविष्य संवारने में काफी मेहनत की हूं. छात्र-छात्राएं भी काफी सम्मान करते हैं. वहीं, शिक्षकों ने सामूहिक रूप ईश्वर से कामना की कि उनका शेष जीवन निरोग और सुखमय बीते. मौके पर रोहित कुमार सिंह, श्रीराम रवानी, रोहित मिस्त्री, शंभू कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, विजय शर्मा, सुनील कुमार भोक्ता, धनंजय कुमार सिंह, सुमन सिंह, कालीचरण मरांडी, जयपाल मुर्मू, लव दत्ता, सीआरपी प्रफुल्ल मिस्त्री, मुखिया जगन्नाथ रवानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है