सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मखदूम बाबा मजार में आयोजित उर्स मेला से मंगलवार देर रात को बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर बाइक मालिक जसीडीह थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी सितारा खातून पति असरफ गनी ने थाने में शिकायत कर बाइक बरामदगी की मांग की है. बताया कि अपनी पुत्री की शादी के उपरांत उन्होंने अपने दामाद गिरिडीह के बेंगाबाद थाना के घमाडीह निवासी समद अंसारी को उपहार स्वरूप बाइक (जेएच 15 डब्लू 7825) दी थी. उसी बाइक से मंगलवार को अपने बच्चे के साथ सारठ में उर्स मेला आये थे. मजार के समीप बाइक खड़ी कर मेला देखने चले गये थे. वापस आने पर बाइक वहां से गायब थी. जबकि खड़े अन्य तीन बाइक वहीं थी. काफी खोजबीन के कुछ पता नहीं चलने पर थाने में शिकायत कर बाइक बरामद करने की गुहार लगायी. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है