प्रतिनिधि, चितरा. चितरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव स्थित मैदान में गुरुवार करीब 11 बजे के आसपास मूसलधार बारिश के दौरान वज्रपात होने से चार मवेशियों की मौत हो गयी, साथ की कई लोगों को झटका भी लगा. मालूम हो कि मूसलधार बारिश के दौरान अचानक तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुई. वज्रपात की चपेट में आने से मैदान में घास चर रहे चार दुधारू मवेशियों की मौके पर ही जान चली गयी. वहीं आसपास खेतों में काम कर रहे किसान व मछली पकड़ रहे कई लोगों को झटका भी लगा, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. बताया जा रहा कि घटना के समय मरने वाले मवेशियों से कुछ दूरी पर 30 से40 की संख्या में लोग मौजूद थे, जो कई खेतों में काम कर रहे थे और कई लोग तालाब से निकलने वाली मछलियों को पकड़ने में लगे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दुधारू गाय ठाढ़ी निवासी बालो पंडित का व चौथी गाय लंबोदर पंडित की बतायी जाती है. वज्रपात से मरने वाले चारों मवेशियों की कीमत करीब एक लाख रुपये से अधिक की बतायी गयी है. इस संबंध में पीड़ित लोगों ने आपदा विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग की है. इस संबंध में पंचायत के मुखिया रेखा देवी व पूर्व मुखिया दिलीप भोक्ता ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है