सारवां. प्रखंड मुख्यालय प्रांगण से बुधवार को बीडीओ रजनीश कुमार और बीएओ विजय कुमार देव ने संयुक्त रूप से फसल बीमा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पदाधिकारी द्वय ने कहा कि रथ के माध्यम से बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के धान और मकई फसल का एक रुपया में बीमा होगा, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है. उन्होंने कहा कि बीमा के लिए किसान अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन के कागजात की छायाप्रति के साथ मोबाइल नंबर अपने नजदीकी डाकघर, ग्राहक सेवा केंद्र, प्रज्ञा केंद्र,सहकारी समिति के अलावा क्रॉप इंश्योरेंस एप पर अपना फसल बीमा कर सकते हैं. इस दौरान एटीएम, प्रधान सहायक निरंजन कुमार, नजीर पांडेश्वर मरांडी, जनसेवक मिर्ची कुमारी, रश्मि कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है