प्रतिनिधि,जसीडीह . देवघर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन देवघर विधायक सुरेश पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के किसान व किसान मित्र मौजूद रहे. विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार में कृषि संबंधित कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. जिले व प्रखंड के पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक किसानों तक इसकी जानकारी पहुंचाने का कार्य करें. ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके. वहीं प्रबंधक सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशांक शेखर ने कृषि विभाग व संबद्ध विभागों से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि सरकार पीएम कुसुम योजना, पीएम किसान समृद्धि योजना, बिरसा फसल विस्तार योजना सहित बकरी पालन, मुर्गी पालन, पौधा संरक्षण से कीट नियंत्रण आदि योजनाएं चला रही है. साथ ही वर्तमान में खरीफ फसल धान, दलहन व तिलहन के अधिक पैदावार बढ़ने से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष खरीफ मौसम में धान के बीज को समय पर उपलब्ध कराया है. बीज का वितरण ब्लॉक चेन पद्धति के माध्यम से किया जा रहा है. किसान समेकित कृषि प्रणाली अपनाने पर जोर दे, जिससे किसान की आर्थिक स्थिति व आमदनी में वृद्धि हो सकता है. इस मौके पर दुःख भंजन निराकार, अंबिका रामानी, सुनील, शहाबुद्दीन अंसारी, अर्जुन यादव, अब्दुल, गौतम राय, नगाम किस्कु, सुशील हेंब्रम, सुनील कुमार सिंह, सोनल, मानसी भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है