23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : एम्स में इलाज के दौरान महिला गृहरक्षक की मौत

एम्स देवघर में इलाज के दौरान जिले की महिला गृहरक्षक निशा कुमारी (उम्र करीब 28 वर्ष) की मौत हो गयी.

प्रभात खबर टोली, देवघर/देवीपुर : एम्स देवघर में इलाज के दौरान जिले की महिला गृहरक्षक निशा कुमारी (उम्र करीब 28 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक गृहरक्षक वर्तमान में मधुपुर व मूल रूप से बोकारो जिले की रहने वाली थी, जो इस समय देवघर नगर थानांतर्गत बरमसिया मुहल्ले में किराये के कमरे में वह सगी बहन के साथ रह रही थी. उसकी बहन भी गृहरक्षक है. जानकारी के मुताबिक, निशा की ड्यूटी समाहरणालय में अपर समाहर्ता कार्यालय में थी. शुक्रवार को वह ड्यूटी पर आयी. अचानक उसे दोपहर के वक्त बेचेनी लगने लगी और उल्टी हुई. इसके बाद उसे देवघर के किसी प्राइवेट क्लिनिक में पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में उसे बेहतर इलाज के लिए बड़े संस्थान में रेफर किया गया. इसके बाद उसे देवघर एम्स पहुंचाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था कि उसकी मौत हो गयी. शाम करीब 5:00 बजे एम्स द्वारा देवीपुर थाने को सूचित कर दिया गया. इसके बाद देवीपुर थाने की पुलिस ने एम्स पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. फिलहाल पुलिस ने मृतका का शव वहीं रखवा दिया है. सुबह मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जायेगा. उसके साथ एम्स में दो महिलाएं व एक पुरुष थे. सभी काफी विलाप कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2023 में निशा देवघर जिले में ही बतौर गृहरक्षक बहाल हुई थी. समाचार लिखे जाने तक देवीपुर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इधर निशा की मौत की सूचना मिलते ही अन्य गृहरक्षकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

हाइलाइट्स

-मृतक गृहरक्षक निशा की ड्यूटी थी समाहरणालय में अपर समाहर्ता कार्यालय में

-ड्यूटी स्थल पर ही बैचेनी लगने लगा था व हुई थी उल्टी, उसके बाद प्राइवेट क्लिनिक ले जाया गया

-वहां से गंभीर हालत देखकर बड़े संस्थान में किया गया रेफर तो पहुंचाया गया एम्स देवघर

-मृतक गृहरक्षक बोकारो की मूल निवासी, वर्तमान में उसका पता था मधुपुर

-उसकी बहन भी है गृहरक्षक, दोनों नगर थानांतर्गत बरमसिया मुहल्ले में किराये के कमरे में रह रही थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel