23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : पिस्तौल व कट्टा के साथ पकड़े गये चार युवकों पर प्राथमिकी, भेजा गया जेल

कुंडा थाने की पुलिस ने तपोवन रोड स्थित नया समाहरणालय के समीप बरमोरिया इलाके में सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में पिस्तौल व कट्टा के साथ पकड़े गये चार युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाने की पुलिस ने तपोवन रोड स्थित नया समाहरणालय के समीप बरमोरिया इलाके में सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में पिस्तौल व कट्टा के साथ पकड़े गये चार युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने अपने बयान पर आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किये गये सभी आरोपितों को मंगलवार दोपहर में कोर्ट में पेश कराया ओर जेल भेज दिया. कुंडा थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट में कुंडा थानांतर्गत हाथी पहाड़ मुहल्ले में रह रहे गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव निवासी पियूष कुमार उर्फ आशीष देव, हाथी पहाड़ मुहल्ले के ही समीर हांसदा, शिवम कुमार गुप्ता व रिखिया थानांतर्गत हाथी पहाड़ मुहल्ला निवासी मानस कुमार सिंह को आरोपी बनाया गया है. दर्ज मामले में जिक्र है कि 16 जून की दोपहर करीब 3:00 बजे गुप्त सूचना मिली कि नया समाहरणालय के समीप बरमोरिया इलाके में चरकीपहाड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट के पास कुछ लड़के हथियार के साथ संगठित होकर किसी घटना काे अंजाम देने की फिराक में हैं. उनके नेतृत्व में दोपहर करीब 3:25 बजे वे लोग रेस्टोरेंट के पास छापेमारी में पहुंचे तो पुलिस को देख वे लोग भागने लगे. छापेमारी टीम ने सभी को खदेड़कर पकड़ लिया. बारी-बारी से पूछने पर उनलोगों ने अपने-अपने नाम-पता की जानकारी दी. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि यहां एकत्र होकर वे लोग देसी कट्टा व पिस्टल के नोक पर सुनसान रास्ते में जाने वाले राहगीरों से छिनतई की योजना बना रहे थे. तलाशी के क्रम में पीयूष के कमर से देसी पिस्टल व समीर के कमर से देसी कट्टा बरामद किया गया. हथियार को लेकर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर उनलोगों को हिरासत में ले लिया गया. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा एएसआइ ओमप्रकाश, एएसआइ शिवयतन मुर्मू व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel