Deoghar AIIMS: देवघर एम्स में 2019 बैच के एमबीबीएस छात्रों का आज 31 जुलाई को प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है. इस दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आज दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले कुल 48 छात्रों को मेडल व डिग्रियां दी जायेंगी. राष्ट्रपति के हाथों एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल, एक ब्रॉन्ज मेडल व एक बेहतर रैंक वाले छात्र को डिग्री दी जायेगी. समारोह में राष्ट्रपति का संबोधन भी होगा.
दोपहर 12:20 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी राष्ट्रपति
इधर राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर एम्स तक करीब 19.6 किलोमीटर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. राष्ट्रपति आज दोपहर 12:20 बजे देवघर एयरपोर्ट आयेंगी. वहां से सड़क मार्ग से देवघर एम्स पहुंचेंगी. श्रावणी मेला को देखते हुए राष्ट्रपति को एम्स तक पहुंचाने के लिए अलग रूट तय किया है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. राष्ट्रपति के जाने व आने के दौरान नावाडीह रेलवे फाटक की ओर से ट्रेनों को परिचालन बंद कर दिया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
3 बजे दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक देवघर एम्स में रहेंगी. राष्ट्रपति एम्स में ही लंच और विश्राम करेंगी. 3 बजे राष्ट्रपति एम्स परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल ऑडिटोरियम पहुंचेंगी. राष्ट्रपति 3 से 4 बजे के बीच ऑडिटोरियम में एमबीबीएस छात्रों को दीक्षांत समारोह में मेडल देंगी. दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी होंगे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.
शाम 5:30 बजे रांची पहुंचेगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति एम्स से वापस देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां से वह रांची के लिए प्रस्थान करेंगी. शाम करीब 5:30 बजे राष्ट्रपति बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगी. यहां सीएम हेमंत सोरेन उनका स्वागत करेंगे. यहां से राष्ट्रपति राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगी. एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. राष्ट्रपति आज रात राजभवन में ही विश्राम करेंगी. इसके बाद कल 1 अगस्त को राष्ट्रपति धनबाद के लिए रवाना होंगी. दुर्गापुर एयरपोर्ट से वह धनबाद एयरपोर्ट व वहां से आइआइटी धनबाद में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
इसे भी पढ़ें
Deoghar news : एसडीओ करेंगे बस-ट्रक दुर्घटना की जांच, रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
मौसम विभाग की चेतावनी, झारखंड के इन 3 जिलों में होगी भारी बारिश, रहें सतर्क