प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह स्टेशन परिसर स्थित नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज को रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए शनिवार को चालू कर दिया गया. हालांकि ओवरब्रिज में अभी भी कुछ काम बाकी है, जिसे श्रावणी मेला के बाद पूरा किया जायेगा. ओवरब्रिज चालू हो जाने से यात्रियों व श्रद्धालुओं को प्लेटफाॅर्म बदलने में सुविधा होगी. यह ओवरब्रिज छह मीटर चौड़ा है. साथ ही सुरक्षा के लिए ओवरब्रिज पर लाइट और काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जानकारी के अनुसार जसीडीह स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म बदलने के लिए पहले से एस्कलेटर व फुट ओवरब्रिज निर्माण किया गया है. इसके अतिरिक्त फुट ओवरब्रिज निर्माण किया गया, ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे और तीसरे प्लेटफार्म पर यात्री आसानी से आ-जा सके. उक्त ओवरब्रिज नहीं रहने से कुछ यात्री रेल पटरी पार कर दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाते थे. श्रावण मेला के बाद ओवरब्रिज में टाइल्स लगाने का काम किया जायेगा. वहीं श्रावणी मेले में स्टेशन के मुख्य द्वार से सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. वाहनों को न्यू सर्कुलेटिंग एरिया से प्रवेश कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है