24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेले की तैयारी तेज: 365 मीटर लंबे घाट निर्माण से लेकर रेलवे स्टेशन पर सुविधा विस्तार जारी

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला को तैयारी जोरों पर है. इस कड़ी में सुलतानगंज अजगैवीनाथधाम घाट के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा तट पर कच्चा घाट का निर्माण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण की ओर से किया जा रहा है.

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला को तैयारी जोरों पर है. इस कड़ी में सुलतानगंज अजगैवीनाथधाम घाट के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा तट पर कच्चा घाट का निर्माण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण की ओर से किया जा रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर लगभग 230 मीटर लंबा घाट बनाया जा रहा है.

लगाया जा रहा जीओ बैग और ईसी बैग

गंगा घाट पर समतलीकरण के बाद जिओ बैग और ईसी बैग भी लगाया जा रहा है. इसके तहत 10 हजार ईसी बैग और लगभग 4 हजार जिओ बैग लगाया जा रहा है. जरूरत के अनुसार और जिओ बैग तैयार किया जा रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बैरिकेडिंग का काम आज (27 जून) से शुरू होगा. बांस बल्ला से बैरिकेडिंग गंगा तट पर की जायेगी, जिससे कांवरियों को सुरक्षित स्नान करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा नमामि गंगे घाट पर 135 मीटर लंबा घाट का निर्माण होगा, जिसमें पक्का घाट शामिल है. यहां भी बैरिकेडिंग का कार्य होगा.

नमामि गंगे घाट शौचालय की निविदा जारी

श्रावणी मेले को लेकर नगर परिषद में नमामि गंगे घाट शौचालय का खुला निविदा जारी किया गया है. जानकारी मिली है कि खुले डाक में 10 संवेदकों ने भाग लिया. अधिकतम डाक बोली लगाने वाले विजय कुमार झा को 6 लाख 49 हजार में डाक दिया गया. पांच प्रतिशत स्टाम्प शुल्क भी जमा देना होगा. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि अन्य निविदा बैठक भागलपुर में होने के कारण आगामी शनिवार को किया जायेगा.

नमामि गंगे घाट: धर्मशाला निर्माण की निविदा जारी

सुलतानगंज के नमामि गंगे घाट पर दो जगह बहुमंजिली धर्मशाला बनाया जाएगा. इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. बुडको द्वारा इसका निर्माण होगा, जिसकी निविदा जारी कर दी गयी है. एक धर्मशाला जी प्लस थ्री और दूसरा जी प्लस टू बनेगा. इसे बनाने में 19.38 करोड़ खर्च होंगे. इसमें एक धर्मशाला पर 11.11 करोड़ और दूसरे पर 8.27 करोड़ की राशि शामिल है. बुडको की ओर से अपनयी जा रही टेंडर की प्रक्रिया के तहत 15 जुलाई को टेक्निकल बिड खोली जायेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कांवरियों के लिए रेलवे स्टेशन पर सुविधा विस्तार

श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर बहुत तेजी से सुविधा विस्तार कार्य किया जा रहा है. ठहराव, पेयजल, स्वच्छता, रोशनी, शौचालय, साफ-सफाई का काम के साथ रंग रोगन का काम तेजी से जारी है, ताकि कांवरियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो. भीड़ को देखते हुए यहां अतिरिक्त ठहराव दिया जायेगा. स्टेशन पर रंग रोगन का कार्य तेजी से हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: भोजपुर में पीएम किसान के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा, मृतक और फौजी बन गए लाभार्थी

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel