27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : कोयला कर्मियों को ओटी, संडे व प्रमोशन देने पर बनी सहमति

कोयला कर्मियों की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री ने वर्कशॉप में कोलियरी प्रबंधन के साथ वार्ता की. बैठक में उपस्थित जीएम ने ओटी, संडे व प्रमोशन के मसले पर सहमति जतायी.

प्रतिनिधि, चितरा . एसपी माइंस चितरा कोलियरी में कार्यरत कोयला कर्मियों के विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप में पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कोलियरी अधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता की. पिछले कुछ दिनों से चल रहे गतिरोध के बाद पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह दिल्ली प्रवास से वापस लौटते ही अधिकारियों से वर्कशॉप में वार्ता की, जिसमें प्रबंधन की ओर से कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एके आनंद, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, प्रबंधक माइनिंग राजकुमार, वर्कशॉप इंचार्ज उदय कुमार शामिल हुए, जबकि श्रमिक संगठन की ओर यूनियन नेता चांदो मंडल, महेंद्र प्रसाद राणा, अरुण महतो, नवल किशोर राय, वरुण सिंह, गोविंद कुमार, कृष्णा पंडित समेत अन्य ने भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने कोलियरी प्रबंधन से कहा कि प्रमोशन, ओटी व संडे देने में पूरी पारदर्शिता रखें, साथ ही उन्होंने कोयला कर्मियों से अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कोयला कर्मियों को हर हाल में संडे व ओटी मिलेगा, जिस पर सहमति बन गयी है. उन्होंने बताया कि कोलियरी महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया है कि अगस्त से कोल कर्मियों का लंबित आइआर प्रमोशन सूची जारी कर दिया जायेगा. उन्होंने कड़े शब्दों में कोलियरी प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि जो कोयला कर्मी हाजिरी बनाकर फरार हो जाते हैं, वैसे कोल कर्मियों को किसी भी सूरत में प्रोन्नति, ओटी और संडे का लाभ नहीं दें. हाजिरी बनाकर फरार होने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करें. वहीं बैठक में जीएम ने भी सभी कर्मियों से ईमानदारी पूर्वक कोयला उत्पादन बढ़ाने का आग्रह किया. जिससे कोलियरी उत्पादन लक्ष्य पूरा करते हुए मुनाफा में अर्जित हो सके और उसका लाभ सभी मेहनतकश कर्मियों को मिलेगा. मौके पर रमन चौधरी, संतोष महतो, शिव शंकर चौधरी, कपिल मल्लिक, शंकर मल्लिक, पवन भोक्ता, मनोज भोक्ता, शंकर मल्लिक, सुकुमार मंडल, लक्ष्मण दास, गणपति महतो समेत कोयला कर्मियों व संगठन जुड़े लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel