प्रतिनिधि, पालोजोरी . पालोजोरी बाजार से सटे ठेंगाडीह गांव में नवनिर्मित काली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में ग्रामीणों के साथ-साथ पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह सहित काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा में ठेंगाडीह पालोजोरी सहित आसपास के गांवों की 151 कन्याओं व महिलाओं ने कलश में जल भर कर गांव का भ्रमण करते हुए काली मंदिर परिसर तक पहुंचीं. कलश यात्रा ठेगाडीह छठ घाट से शुरू हुई, जहां पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ घाट पूजा की. इसके बाद कलश यात्रा जिस मार्ग से गुजरी ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा में शामिल कन्याओं व महिलाओं का अभिनंदन किया. कलश यात्रा के आगे आगे गाजे-बाजे के साथ पूर्व विधायक व ग्रामीण चल रहे थे. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले दिन गुरुवार को जहां कलश-यात्रा निकाली गयी. वहीं तीसरे दिन शनिवार को भव्य अनुष्ठान के साथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी. मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गांव में भक्ति का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है