संवाददाता, देवघर : सोमवार को नगर निगम परिसर में स्थानीय विधायक सुरेश पासवान ने शहर के 12 तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया. यह कार्यक्रम शाम चार बजे आयोजित किया गया, जहां विधायक ने पर्दा हटाकर विधिवत शिलापट्ट का अनावरण किया. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, 15वें वित्त आयोग मद से 12 तालाबों और अमृत भारत योजना के तहत तीन तालाबों का कायाकल्प किया जायेगा. 15वें वित्त आयोग से जिन नौ तालाबों का जीर्णोद्धार होगा, उनमें सुरा तिलौला, गुगलीडी, रानी महल, संथाली, पुरंदाहा, चांदपुर बसुआडीह, सत्संग तथा चक्र मिश्रबांध तालाब शामिल हैं. वहीं अमृत भारत योजना के तहत जिरोलिया तालाब, चौबे बांध और छत्तीसी तालाब को संवारने का कार्य किया जायेगा. इन तालाबों की सफाई, मिट्टी कटाई, सौंदर्यीकरण एवं प्रकाश व्यवस्था का कार्य किया जायेगा. मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, रंजीत कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता दिवाकर चौधरी, सभी कनीय अभियंता तथा शंकर चक्रवर्ती, राहुल कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है