मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित गड़िया पंचायत सचिवालय में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के पंचायत सहायक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत सहायकों का सरकार द्वारा मानदेय बढ़ोतरी किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताया. मौके पर अध्यक्ष संतोष ने कहा कि हम सभी पंचायत सहायक अपनी पंचायत में सरकारी की सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. साथ ही पंचायत के जरुतमंदों को लाभ मिले. इस दिशा में वे लोग कार्य के लिए तत्पर है. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पंचायत सहायक अपने क्षेत्र में लोगों के लिए ईमानदारी पूर्वक किया जायेगा. मौके पर मो सउद शेख, कुमार राजीव, नीलम, जावेद समेत दर्जनों पंचायत सहायक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है