संवाददाता, देवघर : रविवार को बरनवाल वैश्य महासभा और राष्ट्रीय बरनवाल महिला संघ की आम सभा समेत शपथ ग्रहण तथा सम्मान समारोह का आयोजन बरनवाल सेवा सदन में किया गया. इसकी अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि भूषण बरनवाल ने की. मुख्य अतिथि के रूप में संरक्षक शिव कुमार बरनवाल थे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय बरनवाल महिला समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम बरनवाल, महामंत्री सुषमा कौशिक, उपाध्यक्ष कोमल बरनवाल, मीनाक्षी बरनवाल, किरण देवी, मंत्री मंजू बरनवाल, शोभिका बरनवाल, कोषाध्यक्ष अंजू बरनवाल समेत कार्यसमिति सदस्यों को राष्ट्रीय संरक्षक ललिता लाल बरनवाल ने शपथ दिलायी. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से पांच प्रतिभाशाली बच्चों को गौरव सम्मान के रूप में सम्मानित किया गया. इसमें ऐश्वर्या राज, आकर्षण कुमार, अदिति बरनवाल, भव्या, और रतन कुमार शामिल हैं. मौके पर अहिवरण कन्या न्यास पटना के अध्यक्ष सुनील कुमार गुड्डू, महासचिव अनिल कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश कांत व उनकी टीम की ओर से आठ गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन दी गयी. वहीं दिव्यांग कन्या के लिए परिजन को 51 हजार रुपये दिये. मंच संचालन सुधांशु शेखर बरनवाल ने किया. मौके पर ललिता बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, मुकुंद बरनवाल, डॉ विजय प्रकाश बरनवाल, ज्योति प्रकाश, ओंकार नाथ बरनवाल, राजकुमार बरनवान, रवीन्द्र कुमार बरनवाल, भीम प्रसाद बरनवाल, दीनबंधु बरनवाल, सर्वोतम बरनवाल, सत्येंद्र बरनवाल, राजन शशि, पंकज बरनवाल, रेखा बरनवाल, सरिता बरनवाल, नीतू बरनवाल, संगीता बरनवाल समेत अन्य थे. हाइलाइट्स बरनवाल वैश्य महासभा और बरनवाल महिला संघ की आमसभा का आयोजन राष्ट्रीय बरनवाल महिला समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है