संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बुधवार को उस वक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जब गोल्डन मैन के नाम से चर्चित प्रेम सिंह बाबा के दरबार पहुंचे. सिर से पांव तक सोने से लदे प्रेम सिंह को देखने के लिए मंदिर परिसर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. करीब पांच किलो सोने के आभूषण पहने प्रेम सिंह को मंदिर प्रबंधक ने विधिवत संकल्प कराने के बाद भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करायी. इस दौरान वे भक्ति में लीन नजर आये. बताया जा रहा है कि श्री सिंह के द्वारा पहना गया सोना करीब पांच करोड़ रुपये मूल्य का था. उनकी भव्यता देखकर मंदिर परिसर में मौजूद लोग हैरत में पड़ गये. कई श्रद्धालुओं ने मोबाइल से उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाये. साथ ही गोल्डन मैन के साथ सेल्फी भी ली. पूजा-अर्चना के बाद प्रेम सिंह ने बाबा से बिहार समेत पूरे देशवासियों के लिए सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है